बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा का राजस्थान के रण में योगदान
भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा राजस्थान की राजनीति में एक बहुत बड़ा चेहरा है अलवर जिले में चुनावी समीकरण में ज्ञानदेव आहूजा को लेकर ही पार्टी चुनाव प्रचार पर विचार करती है। 2018 विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं देने की वजह से ज्ञानदेव आहूजा बागी होकर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन भरा था।
बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा को टिकट नहीं मिलने की वजह से वो पार्टी के विरुद्ध आ गए थे फिर पार्टी आलाकमान से बात होने के बाद 22 नवंबर को अपना नाम वापस लिया बताया जा रहा है कि बीजेपी केे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और वसुंधरा राजे से उनकी बात हुई थी।
और उन्हें भाजपा पार्टी का उपाध्यक्ष पद भी दिया गया है बता दें कि अलवर के रामगढ़ से विधायक रह चुके ज्ञानदेव आहूजा को इस बार टिकट नहीं देने की वजह से उन्होंने पार्टी से बगावत की थी ज्ञानदेव आहूजा मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर गौ तस्करी पर भी बयान देते हैं ज्ञानदेव आहूजा भाजपा के फायर नेता माने जाते हैं और हिंदुत्व के वोटों से वह राजनीति करते हैं अपनी राजनीति के वर्चस्व से आज वह इस मुकाम पर है।