2023-09-26

Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/arsmpaep/domains/jaihindustannews.com/public_html/wp-content/themes/newsphere/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 254

कॉन्स्टेबल के पदों पर 12वीं पास के लिए ढ़ेरों मौके, सैलरी 80 हजार…

जॉब डेस्क। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF ने अनेक पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आपको बता दें कि कुल 429 हेंड कॉन्स्टेबल पदों पर ये भर्तियां हो रही हैं।

इनके लिए अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। अभी इन पदों के लिए आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। 21 जनवरी से आप पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
जनरल / ओबीसी पे 100 एसबीआई चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से ऑफ़लाइन भुगतान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या समकक्ष से इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10 + 2) परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

छूप (ऊपरी आयु सीमा में): एससी / एसटी के लिए 05 वर्ष, ओबीसी के लिए 03 वर्ष का अनुभव तय है।

आयु सीमा-

उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां-

– आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 21 जनवरी 2019
– आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2019 शाम 05:00 बजे
– आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2019

कनाडा में करोड़ों की नौकरी छोड़ लौट आई अपने देश, कैप्टन बन अब उड़ाएगी प्लेन
CISF रिक्ति कैसे लागू करें-

पात्र उम्मीदवार सीआईएसएफ की वेबसाइट (https://www.cisf.gov.in/) पर 21 जनवरी 2019 से 20 फरवरी 2019 05:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नौकरी का स्थान: अखिल भारतीय
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा, पीईटी और मेडिकल परीक्षा पर आधारित होगा।

About Author

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved jaihindustannews | Newsphere by AF themes.