अमित शाह का राजनीतिक इतिहास, बीजेपी में उनका अहम किरदार

वर्तमान में अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है शाह को राजनीति का चाणक्य भी कहा जाता है पीएम मोदी के खास माने जाते हैं और वह आज भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओं के साथ राजनीति में सक्रिय रहने के लिए कहते हैं।
अमित शाह का जन्म व्यापारी परिवार में हुआ था गुजरात के रहीस परिवार से ताल्लुक रखते हैं पढ़ाई करने के लिए अमित शाह अहमदाबाद आ गए थे कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े और कॉलेज के दिनों में नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात हुई। और उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े उनका छात्र जीवन राजनीति की तरफ आगे बढ़ गया।
1986 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए उसके बाद शाह को राजनीति में लालकृष्ण आडवाणी के लिए गांधीनगर संसदीय क्षेत्र से चुनाव प्रचार का जिम्मा मिला उसके बाद अटल बिहारी बाजपेयी के लिए चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी भी अमित शाह को ही मिली।
अमित शाह गुजरात के उपचुनाव में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की उसके बाद वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी बने और 2014 में नरेंद्र मोदी के पद छोड़ने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने। 2010 तक अमित शाह गुजरात सर्कार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाली।
2014 के चुनाव में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रचार का कार्य संभाला और 2017 में संसद के उच्च सदन राज्यसभा से मनोनीत हुए वो राज्यसभा के मेंबर है 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए भी अमित शाह फिर तैयार है और वही चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं अमित शाह 2014 के बाद ही बड़ा चेहरा बनकर भारतीय राजनीति में आये है और कई राज्यों में उन्होंने अपनी राजनति से बहुमत नहीं होने के बाद भी बीजेपी की सरकार बनाई अमित शाह को ऐसा ही रणनीति माना जाता है बीजेपी को मजबूत बनाने में अमित शाह का अहम रोल है।